प्रबन्धक की कलम से

प्रबन्धक की कलम से

वर्तमान चुनौतीपूर्ण एवं प्रतिस्पर्धा के युग में तकनीकी संचार की चकाचैंध और शांति, बंधुत्व, धैर्य जैसे सनातन मूल्यों में सामंजस्य स्थापित करना एक बड़ा चुनौतीपूर्ण कार्य है। हमारा समाज शैक्षिक संस्थाओं में अध्ययनरत भावीपीढ़ी को सुसंस्कारित बनाने की अपेक्षा करता है जो विद्यालयों के गुणात्मक उन्नयन द्वारा ही सम्भव है। 
इन चुनौतियों के परिप्रेक्ष्य में ज्वाला देवी विद्या मंदिर इण्टर कालेज, सिविल लाइन्स मूल्य आधारित, गुणात्मक, उद्देश्यपूर्ण शिक्षा प्रदान करने का प्रयास अपने स्थापना काल से ही कर रहा है। विद्यालय आधुनिक तकनीकि युक्त भौतिक एवं मानवीय संसाधनों का समुचित उपयोग करके विद्यालय के शैक्षिक वातावरण में जीवतंता का अथक प्रयास कर रहा है। 
उच्च गुणवत्ता पूर्ण शिक्षा के अतिरिक्त विद्यालय छात्रों के सर्वांगीण विकास के लिए संगीत, खेलकूद, प्रश्नोत्तरी, सांस्कृतिक एवं साहित्यिक गतिविधियों का आयोजन समय-समय पर करता है। परमपिता परमेश्वर के शुभ आशीर्वाद, अभिभावकों के सक्रिय सहयोग, शुभेच्छुओं की शुभकामना एवं शिक्षकों के अथक प्रयास से विद्यार्थियों का उज्जवल भविष्य एवं सर्वांगीण विकास सुनिश्चित होगा।
 
डाॅ0 संजय सिंह
प्रबन्धक
 

© 2025 Jwala Devi Saraswati Vidya Mandir, Prayagraj. All Rights Reserved. Powerd by: